स्कूलों में लग रही ट्रैफिक की पाठशाला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बिना हेलमेट के बाइक या बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों को उनके बच्चे ही टोकेंगे। इसके लिए स्कूलों में ट्रैफिक की पाठशाला लग रही है। यातायात माह के तहत चल रहे जागरूकता अभियान में ट्रैफिक पुलिस स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रही है।
DCP ट्रैफिक रईस अख्तर के मुताबिक बच्चों की अपील अभिभावकों पर ज्यादा कारगर होती है। यातायात नियमों का उलंघन एक तरफ जनलेवा साबित हो रहा दूसरी ओर लोग इसे शौक बनाते जा रहे हैं। कार चलाते वक्त सीट बेल्ट न लगाना लोगों को रुतबा लगता है। इसी तरह बिना हेलमेट के बाइक चलाना भी लोगों की शौक में सुमार होता जा रहा है। इतनी सख्ती के बाद भी लोग नियमों का पालन नही कर रहे।
बच्चों के जरिये अभिभावकों को रोकने का प्रयास
DCP ने बताया कि लखनऊ के सभी स्कूलों में जाकर ट्रैफिक पुलिस बच्चों को ट्रैफिक नियमों की बेसिक जानकारी दे रही है। उन्हें सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने न लगाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है। रोड सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग, ट्रैफिक सिग्नल और वाहन चलाते वक्त ध्यान में रखने वाले अन्य नियमो के बारे में बताया जा रहा है।