उत्तर प्रदेशराज्य

जमीन का पैसा लेने के बाद LDA करेगा रैन बसेरा हैंडओव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा ऐशबाग ओद्यौगिक क्षेत्र में आधुनिक रैन बसेरा बनाने के बाद नगर निगम को हैंडओवर करने के साथ ही जमीन की कीमत भी एलडीए वसूलेगा। इसके लिए पूरा मसौदा तैयार कर लिया गया है। ऐशबाग ओद्यौगिक क्षेत्र के भूखंड संख्या 68/1 में आधुनिक रैन बसेरा बनाया जा रहा है। यह जमीन करीब 34 हजार स्क्वायर फिट है। लखनऊ विकास प्राधिकरण को इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में कई करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

एलडीए अपनी जमीन का पैसा नगर निगम या फिर शासन से स्तर से लेने के बाद भी आधुनिक रैन बसेरा नगर निगम को हैंडओवर करेगा।

एलडीए अपनी जमीन का पैसा नगर निगम या फिर शासन से स्तर से लेने के बाद भी आधुनिक रैन बसेरा नगर निगम को हैंडओवर करेगा। इसे 11 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण की 170वीं बोर्ड बैठक में आधुनिक रैन बसेरा को बनाने से पहले ही इस प्रस्ताव को लाया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा होने में एक साल से अधिक का समय लगेगा। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की इस जमीन का पैसा लखनऊ विकास प्राधिकरण नहीं छोड़ना चाहता।

आधुनिक होगा रैन बसेरा

एलडीए द्वारा तैयार किया जाने वाला रैन बसेरा बिल्कुल आधुनिक होगा। सुविधाओं के मामले में कई मंजिला इस रैन बसेरे में लिफ्ट की व्यवस्था होने के साथ ही मेस, बेडिंग होने के साथ ही शौचालयों में गीजर भी होगा। यही नहीं बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। कुल मिलाकर होटल जैसी सुविधाएं देने का प्रयास एलडीए कर रहा है।

Related Articles

Back to top button