चोरो ने ऑटोपर्ट्स की दुकानों पर बोला धावा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी स्थित गाजीपुर थाने से चंद कदम दूरी पर स्थित आजाद मार्केट में गुरुवार देर रात एक ऑटो पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से नकदी समेत लाखों का माल पर कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
मामला गाजीपुर थानाक्षेत्र का है। यहां इंदिरानगर ए-ब्लाक निवासी अनुराग राजपूत की आजाद मार्केट में ऑटो पार्ट्स की दुकान है। शुक्रवार सुबह अनुराग के पिता कन्हैयालाल रोजाना की तरह दुकान पहुंचे। पिछले हिस्से का शटर उठाकर दुकान में दाखिल हुए तो सन्न रह गए। दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। गल्ला खुला पड़ा था। उन्होंने अनुराग को घटना की जानकारी दी। आननफानन में दुकान पहुंचे अनुराग ने बताया कि चोर 30 हजार की नकदी और माल पार कर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अनुराग ने बताया कि छत के रास्ते ताला तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हुए हैं।