राजनीतिराज्य

केंद्र सरकार पर फिर हमलावर हुए सुरजेवाला, बोले- 4 महीने में गई 66 लाख नौकरियां

कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को देश में नौकरी के नुकसान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि चार महीनों में 66 लाख नौकरियां चली गईं। उन्होंने आगे कहा कि जिनकी नौकरियां गई वो सभी इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक और एकाउंटेंट हैं। कुल 14 करोड़ नौकरियां चली गई हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 1.75 करोड़ छोटे उद्योग लॉकडाउन के कगार पर हैं। क्योंकि, अगर मोदी हैं, तो यह संभव है। इससे पहले बुधवार को सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग नौकरियां खो रहे हैं लेकिन सरकार क्या कर रही है।

उन्होंने कहा कि लोगों की जेब में पैसा नहीं है। हर रोज की नौकरी खो जाती है और ऊपर से महंगाई लोगों को परेशान कर रही है, मोदी सरकार कहां और क्या कर रही है ?, सुरजेवाला ने आगे लिखा कि यह सच है कि मोदी और महंगाई दोनों हानिकारक हैं।

Related Articles

Back to top button