उत्तर प्रदेशराज्य

आयुष काउंसिलिंग की तैयारी पूरी, पंजीयन कल से

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:प्रदेश के आयुष कॉलेजों में स्नातक स्तर की सीटों के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू हो रही है। लखनऊ के नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। बृहस्पतिवार को विशेष सचिव की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।



काउंसिलिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुष विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती ने आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी कॉलेजों के 40 प्रोफेसरों एवं अधिकारियों को काउंसिलिंग की बारीकियां समझाई। आयुष काउंसिलिंग बोर्ड के सचिव एवं होम्योपैथी निदेशक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सात जनवरी से होने वाली काउंसिलिंग की तैयारी पूरी हो गई हैं। बैठक में अभ्यर्थियों के आधार कार्ड, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के अंकपत्र, नीट से प्राप्त मूल सूची से रैंक के मिलान के बारे में जानकारी दी गई। काउंसिलिंग के लिए लखनऊ के नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। यहां तीनों विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। काउंसिलिंग के लिए पांच काउंटर बनेंगे। हर काउंटर पर एक बार में 10 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। नोडल सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। 24 की रात तक अपग्रेडेशन के लिए सहमति पत्र भरा जा सकेगा और 25 को दोपहर तक अपग्रेडेशन परिणाम घोषित किया जाएगा। अपग्रेडेशन आवंटन पत्र डाउनलोड करने एवं आवंटित संस्था में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 27 जनवरी को शाम पांच बजे तक है।

Related Articles

Back to top button