आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लर्नर लाइसेंस के लिए अब आवेदकों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बाराबंकी का ट्रायल रन पूरा होने के बाद अब राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य संभागों में भी घर बैठे लर्नर लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। खामियों को देखा जा रहा है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो नए साल में यह महत्वाकांक्षी व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

इससे आवेदकों को बड़ी राहत मिलेगी। तैयारियां अंतिम दौर में हैं। खामियों की बारीक पड़ताल कर एनआईसी पोर्टल अपडेट कर रहा है। चूंकि आवेदन और फीस जमा करने की व्यवस्था पहले से ही आनलाइन है, ऐसे में लर्नर लाइसेंस की परीक्षा के लिए आरटीओ कार्यालय में आने के झंझट को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है। आवेदक घर बैठे ही आनलाइन परीक्षा देकर अपना लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेगा।
आवेदक अपनी पूरी प्रक्रिया आनलाइन पूरी करेंगे। ङ्क्षलक करते ही आवेदक का पूरा ब्यौरा सामने होगा। आवेदकों को कागजातों की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। फीस जमा करने, सिग्नेचर अपलोड किए जाने, स्लाट लेने और फीस जमा करने समेत करीब-करीब सारी प्रक्रिया आनलाइन की जाएगी।