विधानसभा में छाए रहे शिवपाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी विधानसभा में शुक्रवार को शिवपाल यादव छाए रहे। राज्यपाल के अभिभाषण पर योगी विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोले रहे थे। इस दौरान ऐसे कई मौके आए जब शिवपाल की आड़ में योगी ने अखिलेश पर तंज कसा। कहा कि आप पास-पास होकर भी साथ-साथ नहीं हैं, यही आपकी कमी है। हम साथ-साथ हैं और पास-पास भी। इस बीच हंसते हुए अखिलेश ने भी कहा कि हमारे चाचा अब नेता सदन के भी चाचा बन गए।
समाजवाद और समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष से कहना चाहूंगा कि आपके काम से आपकी पहचान होती है। जब समाजवाद की बात होती है, तो लोहिया जी की बात होती है। अब लोहिया पर कभी-कभी शिवपाल जी की लेखनी ही पढ़ने को मिलती है।
योगी बोले- लोहिया जी पर शिवपाल की लिखी किताब पढ़ता हूं
बजट सत्र के दौरान बोझिल और तनाव का माहौल उस वक्त खुशनुमा हो गया, जब सीएम योगी ने शिवपाल यादव की तारीफ की। सीएम ने कहा कि अब लोहिया जी पर कभी-कभी शिवपाल जी की आर्टिकल पढ़ने को मिलती है। जैसे ही सीएम ने यह कहा कि पूरा सदन ठहाके लगाने लगा। नेता सदन के सामने बैठे अखिलेश यादव भी हंसने लगे और इसके बाद खुद को सीएम भी नहीं रोक पाए। सीएम भी मुस्कुराने लगे। इतना ही नहीं हमेशा शांत रहने वाले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा
इस मौके पर अखिलेश यादव कहा खामोश रहने वाले थे। समाजवाद और शिवपाल की तारीफ पर अखिलेश ने चुटकी ली। बिना चाचा शिवपाल का नाम लिए अखिलेश ने कहा कि नेता सदन यानी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमारे चाचा की बहुत चिंता की। पहले तो वो मेरे चाचा थे, लेकिन अब तो नेता सदन भी उन्हें चाचा बोल रहें हैं। अखिलेश के इतना कहते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। इस दौरान खुद शिवपाल यादव और सीएम योगी भी हंसते हुए नजर आए।