पुष्पक एक्सप्रेस में सस्ता होगा एसी का सफर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: इस बार यदि आप दीपावली पर पुष्पक एक्सप्रेस से लखनऊ से मुंबई की यात्रा करेंगे तो आपको एसी थर्ड बोगी में सफर करना सस्ता पड़ेगा। पुष्पक एक्सप्रेस में रेलवे 30 अक्टूबर से एसी थर्ड इकोनोमी क्लास की दो बोगियां लगाएगा। सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने पुष्पक एक्सप्रेस की एसी थर्ड इकोनोमी बोगी के रिजर्वेशन की फीडिंग कर दी है। यात्री अपना एडवांस रिजर्वेशन कराते समय अब एसी थर्ड इकोनोमी का विकल्प चुन सकते हैं। इस क्लास में यात्रा के लिए कोड 3ई होगा। लखनऊ से मुंबई तक एसी थर्ड इकोनोमी का किराया 1560 रुपये तय किया गया है। जबकि इसी ट्रेन में एसी थर्ड क्लास का किराया 1665 रुपये है।
दरअसल, रेलवे 30 अक्टूबर से पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की कनवेंशनल बोगियों वाले रैक को हटा रहा है। इसकी जगह लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक वाली बोगियां पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगायी जाएंगी। रेलवे ने इस ट्रेन में दो एसी थर्ड इकोनोमी क्लास की बोगियां लगाने का आदेश दिया है। इनका किराया भी तय हो गया है।