ओमप्रकाश राजभर का संयुक्त रोड शो 17 को
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में गठबंधन करने वाले समाजवादी पार्टी तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जनसभा के बाद अब रोड शो भी करेगी। इससे पहले गाजीपुर में 27 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर में संयुक्त जनसभा की थी और विधानसभा चुनाव में गठबंधन फाइनल कर दिया था।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उद्घाटन के कारण सोमवार को समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा रद होने के बाद बाद के अब बुधवार समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का संयुक्त रोड शो करेंगे। सपा तथा सुभासपा का पहला संयुक्त रोड शो 17 नवंबर को होगा। 17 नवम्बर को इनका रोड शो गाजीपुर से आजमगढ़ वाया लखनऊ होगा। समाजवादी विजय यात्रा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ निकलेगी।