उत्तर प्रदेशराज्य

व‍िमान क‍िराए में आई भारी कमी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विमान से सस्ता सफर करने वाले यात्रियों के लिए अगले कुछ दिन राहत भरे हो सकते हैं। लखनऊ से नागपुर, जयपुर और गुवाहाटी का न्यूनतम किराया 35 प्रतिशत तक कम हो गया है। लखनऊ से नागपुर की सीधी विमान सेवा का जो किराया न्यूनतम चार हजार रुपये था। वह दो जनवरी के बाद से घटकर 2599 रुपये रह गया है। लीन सीजन में यात्रियों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए एयरलाइन किराए के नए आफर के साथ आ रही हैं।

लीन सीजन के कारण किराया कम करने लगीं विमान कंपनियां।
लखनऊ से नागपुर जयपुर और गुवाहाटी का न्यूनतम किराया 35 प्रतिशत तक कम हो गया है। 

लखनऊ से नागपुर के लिए राप्तीसागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का एसी सेकेंड का किराया 1900 रुपये है जबकि इसी क्लास का तत्काल का किराया 2425 रुपये है। ऐसे में दो जनवरी के बाद से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शाम 6:10 बजे रवाना होकर रात आठ बजे नागपुर पहुंचने वाली इंडिगो एयरलाइन का किराया 2599 रुपये हो गया है। वहीं लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का एसी सेकेंड का किराया 4355 रुपये, एसी फर्स्ट का 5455 रुपये और एसी थर्ड का किराया 3405 रुपये है। राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ से गुवाहाटी की दूरी 24:20 घंटे में तय करती है। इंडिगो एयरलाइन का ही सुबह 8:40 बजे रवाना होकर 10:35 बजे गुवाहाटी पहुंचने वाले विमान का किराया 2999 रुपये तक पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button