उत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी में बड़ा हादसा टला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वाराणसी में गुरुवार दोपहर बड़ा नाव हादसा टल गया। श्रद्धालुओं से भरी नाव में अचानक पानी भरने से अफरातफरी की स्थिति बन गई। राहत की बात थी कि नाव किनारे ही थी। तत्काल आसपास के नाविक नाव लेकर पहुंचे और श्रद्धालुओं को जैसे तैसे उतार कर सुरक्षित किया गया। घटना में मल्लाह की लापरवाही साफ दिखाई दी है। चेतावनी और निगरानी के बावजूद नावों में क्षमता से अधिक लोगों को बैठा रहे हैं। 

वाराणसी में गुरुवार को बड़ा नाव हादसा टल गया। 50 लोगों को लेकर जा रही नाव में पानी भर गया

राजस्थान से आए श्रद्धालुओं के एक ग्रुप को नाव में बैठाया गया था। नाव में करीब 50 की संख्या में लोग बैठे थे। जैसे ही नाव आगे बढ़ी, पानी भरने लगा। यह देख श्रद्धालु चीखने चिल्लाने लगे। इसके बाद तत्काल आसपास के नाविक खाली नाव लेकर पहुंचे और लोगों को उतारा। नाव में जीवन रक्षक उपकरण जैसे रस्सी और लाइफ जैकेट भी नहीं थे। जबकि प्रशासन ने इसके लिए खास हिदायत दे रखी है।

Related Articles

Back to top button