कर्नाटक में गोहत्या विरोधी विधेयक को JDS का समर्थन नहीं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कर्नाटक के विधानसभा में आज गोहत्या विरोधी विधेयक को पेश किए जाने की संभावना है लेकिन जनता दल (सेक्युलर) ने स्पष्ट तौर से पहले ही इस विधेयक को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री ओर जनता दल (सेक्युलर) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी गोहत्या विरोधी विधेयक ( anti-cow slaughter bill) का समर्थन नहीं करेगी जो मंगलवार को कर्नाटक विधान परिषद में पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को पेश कर भाजपा सरकार समाज में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है। इससे लोगों के बीच सांप्रदायिकता भी फैल सकती है। इसलिए हमारी पार्टी इस विधेयक का विरोध करेगी।
पिछले बुधवार को कर्नाटक विधानसभा में विपक्षी दलों के हंगामे और वॉकआउट के बावजूद पशुओं के संरक्षण व हत्या विरोधी विधेयक 2020 को पारित किया गया। इस विधेयक के तहत तीन और 7 साल की कैद व 5 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। बार-बार यही अपराध दोहराने पर 10 लाख का जुर्माना और 7 साल तक की कैद की सजा होगी।
विधेयक के प्रावधानों को विस्तृत तौर पर बताते हुए कर्नाटक के मंत्री जेसी मधुस्वामी (Karnataka Minister JC Madhuswamy) ने कहा, ‘ गायों और बछड़ों की हत्या की अनुमति नहीं है वहीं 13 साल से अधिक उम्र के भैंसों की हत्या के लिए अनुमति दी गई है
देश के 11 राज्यों में गो हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन राज्यों के नाम हैं- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दौ केंद्र शासित राज्य दिल्ली और चंडीगढ़। इन राज्यों में गोहत्या करने पर सख्त सजा का प्रावधान है।