राष्ट्रीय ई-शासन विभाग में 25 यंग प्रोफेशनल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, इस लिंक से करें अप्लाई
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-शासन विभाग (एनईजीडी) ने मंत्रालय, डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन और विभाग के अभियानों के अंतर्गत विभिन्न आईटी परियोजनाओं में कार्य करने के लिए ‘यंग प्रोफेशनल’ के 25 पदों पर भर्ती हेतु युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया है। एनईजीडी द्वारा यंग प्रोफेशनल के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है और आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट, meity.gov.in पर उलब्ध कराये गये भर्ती विज्ञापन में दिये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी एनईजीडी यंग प्रोफेशनल भर्ती 2020 अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि राष्ट्रीय ई-शासन विभाग ने यंग प्रोफेशनल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी करने की तिथि से 15 दिनों के भीतर निर्धारित की है, यानि कि उम्मीदवार 29 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
राष्ट्रीय ई-शासन विभाग में यंग प्रोफेशनल पदों के लिए आवेदन के लिए वे ही उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने सम्बन्धित विषय में मास्टर्स डिग्री या बीई/बीटेक या मैनेजमेंट में दो वर्षीय डिप्लोमा या एलएलबी या सी या आईसीडब्ल्यूए उत्तीर्ण हों। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन जारी किये जाने की तिथि यानि 15 सितंबर को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |