राष्ट्रीय

ममता पर ओवैसी का पलटवार

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा, ‘पैसे से असदुद्दीन ओवैसी को खरीदने वाला इंसान कभी पैदा नहीं हो सकता। उनका आरोप बेबुनियाद है और वो बेचैन हैं। उन्‍हें अपने घर की चिंता होनी चाहिए उनके  लोग भाजपा (BJP) में शामिल हो रहे हैं। उन्‍होंने बिहार के मतदाताओं और जिन्‍होंने हमें वोट दिया उनका भी अपमान किया है।

पश्‍चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्‍हेें खरीदने वाला अभी पैदा नहीं हुआ। ममता बनर्जी को अपनी चिंता करनी चाहिए।

पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में कहा, ‘अल्‍पसंख्‍यकों के वोटों को हड़पने के लिए उ न्‍होंने हैदराबाद पर अपनी पकड़ मजबूत की। भाजपा ने उन्‍हें पैसे दिए और वोट खरीदा। यह बात बिहार चुनाव ने साबित कर दिया।’

Related Articles

Back to top button