उत्तर प्रदेशराज्य
भूलकर भी न करें ये गलतियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊ;दीपावली के पर्व पर पटाखे जलाते समय अक्सर हादसे हो जाते हैं और उसके बाद अस्पताल भागने तक की नौबत आ जाती हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो अस्पताल जाने के बजाए दीपावली खुशियों भरी हो सकती है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति और प्लास्टिक सर्जन डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली में बच्चे और युवा पटाखे जलाते समय अक्सर अति उत्साह में सावधानियां बरतना भूल जाते हैं और ऐसे में हादसे के शिकार हो जाते हैं। इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि जब भी बच्चे पटाखे चला रहे हो तो उनके आसपास बड़े निगरानी जरूर रखें।
- पटाखे जलाने वाले स्थान पर पानी की एक बाल्टी और रेत साथ रखें।
- ज्यादा तेज आवाज और इंटेंसिटी वाले पटाखे न जलाएं।
- कभी भी फटने वाले पटाखों को हाथ में पकड़ कर आग न लगाएं।
- पटाखे जलाते समय सिंथेटिक और नायलॉन के कपड़े न पहनें।
- आग जले पटाखों को दोबारा जलाने की कोशिश न करें।
- एक साथ कई पटाखे रखे हुए स्थान पर चकरी जैसे गोल घूमने वाले पटाखे न जलाएं अन्यथा यह घूम कर उन पटाखों में आग लगा सकते हैं और इससे हादसा हो सकता है।
- पटाखे जलाते समय यदि आग लग गई हो और वह बढ़ती जा रही हो तो रेत डालकर आग बुझाएं।