कश्मीरी छात्रों का केस नहीं लड़ेंगे आगरा के वकील
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का केस आगरा के वकील नहीं लड़ेंगे। आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन, जनपद बार एसोसिएशन, अधिवक्ता सहयोग समिति के पदाधिकारियों ने कश्मीरी छात्रों की देश विरोधी गतिविधि की कड़ी निंदा की है। साथ ही किसी भी तरह से उनकी कानूनी सहायता करने से साफ इनकार कर दिया है।
युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा कि भारत का संविधान सभी को साथ रहने की आजादी प्रदान करता है। इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी व्यक्ति देश विरोधी कृत्य करे। आरोपी छात्रों को कानूनी सहायता नहीं दिलाई जाएगी। आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि छात्रों को इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए। उन्हें पढ़ाई पर ध्यान लगाना चाहिए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत पर कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी ने व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाया था। आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया। देश विरोधी नारेबाजी की। कश्मीर के बड़गाम और बांदीपोरा के रहने वाले तीन छात्र आगरा के एक कॉलेज में पढ़ते हैं। मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने तीनों को निलंबित कर दिया।