उत्तर प्रदेशलखनऊ

चुनाव में ढहा शिक्षक संघों का किला, भाजपा ने फहराई पताका

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में छिटपुट शिकायतों के बीच विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक कोटे की 11 सीटों की मतगणना में भाजपा का दबदबा साफ दिखाई पड़ा। बरेली-मुरादाबाद सीट पर डॉ. हरि सिंह ढिल्लो विजयी रहे और लखनऊ में उमेश द्विवेदी निर्णायक जीत की ओर हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रुझान मेरठ से आ रहा है। यहां 48 साल से शिक्षक सीट पर विधायक रहे ओम प्रकाश शर्मा भाजपा के उम्मीदवार श्रीचंद शर्मा से देर रात तक आए नतीजों में इतना पीछे हैं, उनके जीतने की उम्मीद न के बराबर रह गई। नतीजों ने इशारा कर दिया है कि इन चुनावों में शिक्षकों के वर्चस्व वाले पुराने किले में अब राजनीतिक दलों की मजबूत सेंध लग चुकी है।

उत्तर प्रदेश में छिटपुट शिकायतों के बीच विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक कोटे की 11 सीटों की मतगणना में भाजपा का दबदबा साफ दिखाई पड़ा। बरेली-मुरादाबाद सीट पर डॉ. हरि सिंह ढिल्लो विजयी रहे और लखनऊ में उमेश द्विवेदी निर्णायक जीत की ओर हैं।

लखनऊ से उमेश द्विवेदी काफी आगे : लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 17985 मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी उमेश द्विवेदी को 6218 प्रथम वरीयता मत मिल चुके हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नाथ राय को 3171 मत मिले। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमाशंकर को 2238 प्रथम वरीयता मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी आरपी मिश्र को 1975, शाह आलम खान को 1269 और सोहन लाल वर्मा को 986 मत मिले हैं। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी को जीत दर्ज करने के लिए दूसरी वरीयता वाले मतों की गिनती में भी आगे होना पड़ेगा। स्नातक के लिए वोटों की गिनती देर रात शुरू ही नहीं हो सकी है।

इलाहाबाद-झांसी में भी भाजपा आगे : इलाहाबाद-झांसी स्नातक चुनाव में भाजपा व सपा प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर में पहले सपा ने बढ़त बनाई, फिर हर राउंड में जीत-हार का गणित बदलता रहा। देर रात तक भाजपा प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा ने 1227 वोट की बढ़त के साथ सपा को पीछे छोड़ दिया। जीत-हार का निर्णायक फैसला शुक्रवार को सामने आ आएगा।

आगरा शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे : आगरा शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आकाश अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश कुमार वशिष्ठ पर 2113 वोटों से बढ़त बना ली। नियमानुसार किसी को 50 फीसद वोट न मिलने पर द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती जारी है। उधर, करीब एक घंटे हंगामे के बाद देर शाम भाजपा प्रत्याशी ने पुनर्मतगणना के लिए आवेदन किया, जिसे प्रशासन ने खारिज कर दिया। दूसरे चरण में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आकाश अग्रवाल को 5798 और भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश वशिष्ठ को 3685 वोट मिले। पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 2718, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी को 2601 वोट मिले थे।

शिक्षक कोटे की सीटें

  • आगरा खंड शिक्षक डॉ. आकाश अग्रवाल (निर्दलीय) आगे
  • बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक डॉ. हरि सिंह (भाजपा) जीते
  • गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक ध्रुव त्रिपाठी (निर्दलीय) आगे
  • लखनऊ खंड शिक्षक उमेश द्विवेदी (भाजपा) आगे
  • मेरठ खंड शिक्षक श्रीचंद शर्मा (भाजपा) आगे
  • वाराणसी खंड शिक्षक लाल बिहारी यादव (सपा) आगे

स्नातक कोटे की सीटें

  • इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक यज्ञदत्त शर्मा (भाजपा) आगे
  • लखनऊ खंड स्नातक (मतगणना शुरू नहीं हो सकी)
  • आगरा खंड स्नातक मानवेंद्र सिंह (भाजपा) आगे
  • मेरठ खंड स्नातक (मतगणना शुरू नहीं हो सकी)
  • वाराणसी खंड स्नातक (मतगणना शुरू नहीं हो सकी)

Related Articles

Back to top button