आठवले की राहुल गांधी को सलाह
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले 18 दिसंबर को लखनऊ में रैली कर ताकत दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाएगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल शामिल रहेंगे। वह रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी बुलाने का प्रयास करेंगे। रैली सफल होने के बाद आठवले भाजपा से प्रदेश में आठ से 10 सीटों की मांग करेंगे।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दलित लड़की से शादी करने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कांग्रेस यदि सचमुच धर्मनिरपेक्ष है और जाति व्यवस्था खत्म करना चाहती है तो राहुल को दलित लड़की से शादी करनी चाहिए। शादी करने से उनका दिमाग भी स्थिर हो जाएगा। इसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ज्यादा हमलावर नहीं होंगे।