उत्तर प्रदेशलखनऊ
ईद-मिलादुन्नबी पर यूपी के कई जिलों में निकला जुलूस- ए- मोहम्मदी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ईद-मिलादुन्नबी पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुलूस- ए- मोहम्मदी निकाला गया। बारिश के बावजूद अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर व रायबरेली समेत कई जिलों में जुलूस निकाला गया, लोगों का उत्साह देखते हुए बना। वहीं लखनऊ में इस बार एतिहासिक जुलूस- ए- मोहम्मदी नहीं निकला। जगह जगह बारावफात पर जलसे हुए। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 रबी उल अव्वल के मौके पर ऐशबाग की ईदगाह पहुंचे।
अखिलेश यादव ने मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से मुलाकात की और उन्हें 12 रबी उल अव्वल की मुबारकबाद दी। अखिलेश यादव ने वहां पर सभी उपस्थित लोगों से हाथ मिलाकर बधाई भी दी। साथ ही अखिलेश यादव ने देश की जनता को भी 12 रबी उल अव्वल की मुबारकबाद दी।