उत्तर प्रदेशलखनऊ
पीलीभीत में बाइक से टकराकर पलटी श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली
स्वतंत्रदेश ,लखनऊजिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बाइक से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर और बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। छह लोग घायल हो गए। सीएचसी में चीख पुकार मची रही। चैत्र अमावस्या पर मंडनपुर के जंगल में स्थित सुप्रसिद्ध बाबा इकोत्तरनाथ स्थल पर लगे मेले में कसगंजा गांव से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर 30 लोग जा रहे थे।
पुन्नापुर टांडा गांव के पास एक बाग के सामने बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर सड़क से नीचे खेत में जाने से ट्राली सहित पलट गया।विशाल निवासी कबीरपुर कसगंजा और बाइक सवार शिवम निवासी दिलावरपुर की मृत्यु हो गई। अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ट्राली के नीचे दब जाने से सुमन, अन्नु, रितिक, सोनी घायल हो गईं। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।