उत्तर प्रदेशराज्य
विश्व आर्थराइटिस दिवस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आर्थराइटिस यानी गठिया अब बढ़ती उम्र का रोग नही रहा। कई युवा भी इसकी चपेट में आ रहे है। कोरोना काल के दौरान लोगों में गठिया की समस्या जटिल हो गई। मंगलवार को विश्व गठिया रोग दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में तमाम आयोजन किए जा रहे है। इस दौरान बीमारी को लेकर सजगता पर जोर रहेगा।
लखनऊ में 5 लाख गठिया की चपेट में
कई बार चोट व अनियमित जीवन शैली भी बीमारी की वजह बन जाती हैं। अकेले लखनऊ में 5 लाख से अधिक आर्थराइटिस से पीड़ित हैं। वही पूरे देश में यह आंकड़ा बेहद गंभीर होकर करीब 10 करोड़ के पार है।
लखनऊ में विश्व गठिया दिवस पर आर्थराइटिस फाउंडेशन की तरफ से कई आयोजन किए जा रहे है। साइकिलथॉन, विंटेज कार रैली, योग और जुम्बा जैसे इवेंट प्रस्तावित है। गोमतीनगर स्थित हेल्थसिटी हॉस्पिटल से जनेश्वर मिश्रा पार्क तक विंटेज कार रैली का आयोजन भी होगा।