उत्तर प्रदेशराज्य

जुलाई में होगी सबसे ज्यादा बारिश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। लगातार जिलों में बारिशों का दौर जारी है। वहीं जुलाई में मानसून की सबसे अधिक बारिश के आसार बने हुए हैं। पूरे मानसून में सितंबर महीने तक करीब 864 मिमी. बारिश हो सकती हे। इसमें सिर्फ जुलाई में ही करीब 450 मिमी. तक बारिश दर्ज की जाएगी। सितंबर में बारिश सामान्य से कम होने की संभावना है।

ये तस्वीर कानपुर के सिविल लाइंस की है। कानपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट बना हुआ है।

6 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
सीएसए के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि यूपी में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। कभी धूप निकलेगी तो कभी बारिश होगी। बारिश रुक-रुककर होगी जो किसानों, प्लांटेशन और वाटर कंजर्वेशन के लिए बेहद लाभदायक है। 6 जुलाई तक भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

यूपी के बारिश वाले टॉप जिले
जिला- बारिश मिमी. में
देवरिया- 154.5
गाजीपुर- 120.5
गोरखपुर- 105.1
लखीमपुर खीरी- 106.6
महाराजगंज- 125.5
वाराणसी- 187.3
बिजनौर- 123.8
ललितपुर- 102. 5

Related Articles

Back to top button