राजनीति
अंतिम अरदास में शामिल होंगी प्रियंका गांधी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में मृत चार किसानों की अंतिम अरदास मंगलवार को है। इसकी तैयारी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सोमवार की देर शाम तिकुनिया पहुंचे, जबकि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मंगलवार सुबह लखनऊ से रवाना हो गई हैं। किसान नेताओं ने इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि वह राजनेताओं को अपना मंच साझा नहीं करने देंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी लखीमपुर खीरी में किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होंगी। उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा इस हिंसा कांड को लेकर बेहद गंभीर हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चार शहीद किसानों के अंतिम अरदास में भाग लेंगी।