उत्तर प्रदेशराज्य
40 जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में अब 40 जिलों में कोरोना का एक भी नया रोगी नहीं है। यानी आधे से ज्यादा उप्र अब संक्रमण मुक्त हो चुका है। 16 जिले ऐसे हैं जहां अब कोरोना का सिर्फ एक-एक मरीज है। शुक्रवार को 1.80 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए। जिन नौ जिलों में मरीज मिले हैं उनमें लखनऊ व मेरठ में दो-दो और बरेली, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, झांसी, बांदा और प्रतापगढ़ का एक-एक रोगी शामिल है। वहीं, 66 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला।
बीते 24 घंटे में 18 रोगी स्वस्थ हुए हैं और किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। अब तक कुल 17.09 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.86 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत और पाजिटिविटी रेट 0.01 फीसद है।