एक होटल में सर्राफा कारोबारी ने लगाई फांसी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रयागराज के युवा सराफा व्यापारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव होटल से बरामद हुआ है। मृतक व्यापारी की पहचान प्रयागराज के आदर्शननगर भावापुर भुवनगंज निवासी 30 वर्षीय शीतला प्रसाद सोनी के रूप में हुई है। शुक्रवार को कमरा न खुलने पर होटल कर्मियों ने अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी।
नगर कोतवाल सुरेश पांडेय ने होटल पहुंच कमरे का ताला खोलवाया तो अंदर शीतला प्रसाद का शव फंदे से लटक रहा था। कोतवाल ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एसएसपी शैलेश पांडेय एवं एएसपी पलाश बंसल ने भी मौके पर जाकर पड़ताल की। व्यापारी, जिस होटल में ठहरा हुआ था वह शहर के चौक मोतीबाग इलाके में स्थित है। घटना को लेकर पुलिस होटल से जुड़े कर्मियों से भी पूछताछ की पुलिस ने कमरे के अंदर से बंद पाया है, इसलिए प्रथम दृष्ट्या घटना को आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शीतला प्रसाद अविवाहित थे। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि छानबीन में पाया गया है कि शीतला प्रसाद गत 29 सितंबर की भोर में होेटल पहुंचे थे। होटल प्रबंधन ने नियमानुसार पहचान पत्र लेकर उन्हें ठहरने के लिए कमरा दिया था। गुरुवार से उनका कमरा बंद था। वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। शुक्रवार की सुबह भी जब उनका कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मियों ने सूचना पुलिस को दी।