उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ के कॉलेजो में तेज हुई दाखिले की दौड़
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए राजधानी के तीन अन्य बड़े कालेजों में भी दाखिले की दौड़ तेज हो गई है। इनमें महाराजा बिजली पासी राजकीय पीजी कालेज आशियाना, शिया पीजी कालेज खदरा और क्रिश्चयन डिग्री कालेज शामिल हैं। इनमें शिया कालेज ने पहले ही कटआफ भी तय कर दी थी। इसके तहत बीकाम गर्ल्स रेगुलर की कटआफ में 95.6 से लेकर 71.5 फीसद तक को मौका दिया गया था।
महाराजा बिजली पासी राजकीय पीजी कालेज की प्राचार्या प्रो. सुमन गुप्ता ने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट के मुताबिक बीए में 60, बीएससी बायो, मैथ्स में 15-15 और बीकाम में 30 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अर्ह पाई गई थे। इन सभी की काउंसिलिंग सितंबर के पहले सप्ताह में कराई जा चुकी है।
ये है कटआफ
- बीएससी ब्वाजय : 92.2 से 57.9 फीसद तक।
- बीए गर्ल्स : 92.7 से 61.0 फीसद तक
- बीएससी गणित वर्ग : 94.2 से 74.3 फीसद तक
- बीएससी गणित वर्ग गर्ल्स : 94.0 से 55.5 फीसद तक
- बीएससी कम्प्यूटर साइंस : 71.7 से 48.1 फीसद तक
- बीकाम ब्वायज रेगुलर : 90.9 से 71.5 फीसद तक
- बीकाम गर्ल्स रेगुलर : 95.6 से 74.8 फीसद तक
- बीकाम व्यायज सेल्फ फाइनेंस : 66.6 से 57.1 फीसद तक
- बीकाम गर्ल्स सेल्फ फाइनेंस : 72.3 से 65.8 फीसद तक
- केकेसी में अब पांच सितंबर तक आवेदन