गोमती में गिरी बोलेरो
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। यहां देर रात गोमती नदी में बोलेरो गाड़ी गिर गई। इसमें 8 दोस्त सवार थे। एक की मौत हो चुकी है, जबकि 6 को SDRF और फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है।

देर रात घूमने निकले थे 8 दोस्त
पुलिस के मुताबिक, पारा के बूढ़ेश्वर के रहने वाले निखिल गुप्ता की बोलेरो से उसके सात अन्य दोस्त देर रात घूमने निकले थे। पेपर मिल कॉलोनी के पास जहां नाला नदी में गिरता है। वहीं गाड़ी खड़ी करके युवक मस्ती कर रहे थे। इस दौरान फिसलन की वजह से अचानक गाड़ी नदी में चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले खुद उन्हें निकलने की कोशिश की, लेकिन असफल हो गए। इसके बाद SDRF और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। करीब 4 घंटे तक चली सर्च ऑपरेशन के बाद 6 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि, निखिल की डेडबॉडी मिली। एक अन्य युवक अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।