उत्तर प्रदेशराज्य

वैदेही वाटिका में लव-कुश की प्रतिमाओं के टूटे हाथ

स्वतंत्रदेश लखनऊ। शहर में पूरब दिशा में नेशनल हाईवे पर स्थित वैदेही वाटिका में स्थापित लव कुश की मूर्तियों का एक-एक हाथ टूटा पाया गया है। हालांकि यह मामला 16 अक्टूबर का होना बताया जा रहा है। मामला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के संज्ञान में था, पर उन्होंने इस मामले को अपने स्तर पर ही रखें रखा।

सीतापुर की वैदेही वाटिका में स्थापित लव कुश की मूर्तियों का एक-एक हाथ टूटा पाया गया है। हा

शनिवार सुबह बाल्मीकि जयंती के अवसर पर वहां पूजा-अर्चना करने गए लोगों ने लव-कुश की मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी प्रशासन को दी। मौके पर एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीअो सिटी पीयूष कुमार सिंह, शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गुरु प्रसाद पांडेय समेत कई अधिकारी पहुंचे। इन अधिकारियों ने वहां मौजूद चौकीदार से भी पूछा।चौकीदार लखन ने अधिकारियों को बताया कि 16 अक्टूबर के दिन एक विक्षिप्त मानसिकता वाला व्यक्ति लव-कुश की मूर्तियों पर पत्थर चला रहा था, जब तक वह दौड़कर आया उस समय तक मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। इस संबंध में उसने अधिशासी अधिकारी को उनके व्हाट्सएप पर फोटो भेज कर शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल इस मामले में अधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। सदर पुलिस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंनेअपनी तरफ से अज्ञात के विरुद्ध देवताओं की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोप में तहरीर दी है।सीअो सिटी पीयूष कुमार सिंह और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गुरु प्रसाद पांडेय ने बताया कि लव-कुश की नई प्रतिमाओं के खरीदे जाने के संबंध में ऑर्डर दिया गया है। जल्द ही ये प्रतिमाएं राजस्थान से नगर पालिका को उपलब्ध हो जाएंगी। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि ये मूर्तियां मार्बल से बनी हुई है इसलिए इनकी मरम्मत संभव नहीं हो पा रही है।

Related Articles

Back to top button