जल्द काबू में आएंगे बालू-मौरंग के दाम
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालू-मौरंग व गिट्टी के तेजी से बढ़ रहे दामों को तत्काल काबू में लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खनन विभाग को निरीक्षण कर इस बढ़ोतरी को कम करने के लिए कहा है। वहीं, खनन विभाग भी तत्काल एक्शन में आ गया है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को बालू व मौरंग के भंडारण स्थल की जांच करने के लिए कहा गया है।
मानसून के दौरान नदियों के किनारे खनन कार्य बंद रहता है। ऐसे में बाजार में भंडारण की बालू व मौरंग ही आती है। पिछले दिनों पूर्वांचल के कुछ जिलों में मौरंग के दाम 100 रुपये प्रति घन फुट तक पहुंच गए थे। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल भवन निर्माण सामग्रियों के मूल्य में अनपेक्षित बढ़ोतरी पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनावश्यक भंडारण करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए कहा है। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव डा.रोशन जैकब ने बताया कि खनन विभाग भंडारण की नियमित समीक्षा कर रहा है।