उत्तर प्रदेशराज्य

सड़क हादसे में दो मासूम बहनों की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ में बीकेटी में पहाड़पुर रोड पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर बैठी दो मासूम बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों के दौड़ाने पर चालक भाग निकला। पुलिस लोडर नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक श्रष्टि व द्रष्टि नाम की दो बच्चियां अपने मामा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी। उसी समय ये हादसा हुआ।

   नाना के घर आई दोनों बहनों की मार्गदुर्गना में मौत की सूचना फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। 

 

बीकेटी इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार के मुताबिक शुक्रवार सुबह बीकेटी थाना क्षेत्र निवासी सुधीर कुमार की बेटी द्रष्टि (9) और छोटी बेटी श्रष्टि (8) रुदही स्थित सरदार पटेल स्कूल स्कूटी से जा रही थी। स्कूटी उनके मामा शिवम चला रहे थे। भैंसामऊ गांव के पास आरआर कालेज के निकट सुबह 10 बजे तेज रफ्तार हाफ डाला ने स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी। जिससे शिवम और उसकी दोनों भांजियां गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों को सीतापुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button