संक्रमण के बाद खुले प्राइमरी स्कूल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना संक्रमण के चलते बंद चले रहे प्राइमरी स्कूल बुधवार को खुल गए। स्कूल की पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे निर्धारित की गई जिसके हिसाब से अधिकतर बच्चे साढ़े सात बजे से आना शुरू हो गए। बच्चों को स्कूलों में कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश दिया गया। स्कूल के गेट पर हैंड सैनिटाइज करवाया गया, मुंह पर मास्क लगाकर बच्चों ने शारीरिक दूरी के साथ स्कूल में प्रवेश किया। कोरोना संक्रमण को रोकने के इंतजामों के बीच खुलने वाले स्कूलों में उन्हीं विद्यार्थियों को बैठाया गया जिनके अभिभावक सहमति पत्र लेकर आए। स्कूलों को सैनिटाइज कराने के साथ ही बच्चों को भी मास्क और सैनिटाइजर साथ लेकर आए।
सुबह 8 से 11 और 11:30 से 2:30 बजे तक विद्यालय का संचालन होगा। निर्धारित क्षमता से आधे की संख्या में बच्चों को बेठाया जाएगा। जो बच्चे किन्हीं कारण से अभी स्कूल नहीं आएंगे उनके लिए आनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। छात्र लंच लाएंगे लेकिन अकेले ही खा सकेंगे। सामूहिक प्रार्थना व खलेकूद नहीं किया गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सं या को देखते हुए अपनी-अपनी व्यवस्था के अनुसार बच्चों के आने का समय निर्धारित किया है। अवध कॉलेजिएट के सर्वजीत सिंह ने बताया कि बच्चों को सुबह साढ़े आठ बजे से हर आधे घंटे के अंतराल में बुलाया जाएगा। सेंट जोसेफ स्कूल के एमडी अनिल अग्रवाल ने बताया कि छोटे बच्चों की कक्षाएं नौ बजे से शुरू की जाएंगी। सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि आठ बजे से कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रवक्ता विजय मिश्रा ने बताया कि में प्राइमरी के साथ जूनियर की भी कक्षाएं शुरू होंगी। सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं।वहीं चिनहट प्राइमरी स्कूल की शबान आजमी ने बताया सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप इंतजाम किए गए ।