जल्द सर्वाधिक मेडिकल कालेज वाला राज्य होगा उत्तर प्रदेश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में रामनगरी अयोध्या से प्रत्याशी होने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां पर उन्होंने राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के साथ विकास कार्य का जायजा लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही देश में सर्वाधिक मेडिकल कालेज वाला राज्य होगा।
अयोध्या में दर्शननगर स्थित मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार वर्ष में 32 नए चिकित्सा महाविद्यालयों का निर्माण या तो हो रहा है या फिर हो चुका है, जबकि वर्ष 2016 तक प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कालेज ही थे। इस सत्र में नौ नए मेडिकल कॉलेज के अप्रूवल के लिए आवेदन किया गया है। इन्हें आरंभ करने के लिए औपचारिकताओं को करीब-करीब पूरा किया जा चुका है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 16 जिलों में मेडिकल कालेज नहीं हैं। इन जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर चिकित्सा महाविद्यालय खोला जाएगा। उन्होंने रामलला व बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया। साथ ही मणिरामदास जी की छावनी जाकर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का हालचाल जाना। उन्होंने सुग्रीव किला जाकर पीठाधीश्वर जगद्गुरु विश्वेश प्रपन्नाचार्य से मुलाकात की। अयोध्या में करीब पांच घंटे के प्रवास में उन्होंने सुरक्षा में लगी फ्लीट को भी छोड़ दिया और सुग्रीव किला पहुंचकर महंत जगतगुरू विश्वेश प्रपन्नाचार्य से भेंट भी की।