उत्तर प्रदेशराज्य

सेल्‍समैनों से पांच लाख की लूट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ। थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के सहार रेजिडेंस के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने दो शराब सेल्समैन से पांच लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया।

क्‍वार्सी क्षेत्र के कुलदीप बिहार निवासी सुनील कुमार शराब ठेकेदार हैं उनके अकराबाद क्षेत्र में कई शराब के ठेके हैं। 

क्‍वार्सी क्षेत्र के कुलदीप बिहार निवासी सुनील कुमार शराब ठेकेदार हैं उनके अकराबाद क्षेत्र में कई शराब के ठेके हैं। गुरुवार को सेल्समैन राकेश और इमरान इन ठेकों से कलेक्शन करने के लिए निकले थे। दोपहर में दोनों बाइक से पैसे लेकर कुलदीप विहार आ रहे थे। जैसे ही महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के सहारा रेजिडेंस के पास पहुंचे तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाश आ धमके और उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने तमंचा दिखाकर हाथ मे लगा बैग झपट लिया और भाग गए। पुलिस की टीमें भागे बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button