लखनऊ में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम ने आसान की जंग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन द्वारा स्थापित किया गया इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम रोगियों के लिए अब तक कारगर साबित हो रहा है। कमांड सेंटर से कोविड-19 को लेकर उपचार, फालोअप, एम्बुलेंस, एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एवं एल-1, एल-2, एल-3 कोविड अस्पतालों में समुचित उपचार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है। आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में डाक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों ने दिन-रात काम किया, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग मजबूती से लड़ी जा रही है। कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को कॉल करके उनका हालचाल व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी निरंतर ली जा रही है।
कंट्रोल रूम के प्रमुख कार्य
पब्लिक ग्रीवेंस सेल : समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से पब्लिक ग्रीवेंस सेल की स्थापना की गई है।
कोविड हास्पिटल मैनेजमेंट : कोविड हास्पिटल में कितने बेड वर्तमान में उपलब्ध हैं और कितने बेड को पाजिटिव रोगियों को आवंटित किए जा चुके हैं, इसकी जानकारी रखना है।
नान कोविड हास्पिटल मैनेजमेंट : इसके द्वारा लक्षण वाले रोगियों से संपर्क किया जाता है और यदि उनको होम आइसोलेशन की आवश्यकता होती है तो एक घोषणा पत्र वाट्सएप के माध्यम से मंगा कर उनको होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाती है। घोषणा पत्र में रोगी को अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर तथा होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल के अनुरूप अलग शौचालय आदि के विवरण की घोषणा करनी होती है।
एम्बुलेंस मैनेजमेंट : इस डिपार्टमेंट के द्वारा टेस्टिंग व सर्विलांस टीमों के द्वारा प्राप्त डेटा का विश्लेषण करके लक्षण वाले व बिना लक्षण वाले रोगियों से सम्पर्क करते हैं।
डोर-टू-डोर सर्विलांस मैनेजमेंट : कुल आठ सौ टीमें आठ जोनवार लगाई गई हैं, जो डोर-टू-डोर जा कर लोगों से संवाद करती हैं और कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों को चिह्नित करती हैं। उक्त टीमों के द्वारा प्रतिदिन का डेटा सर्विलांस मैनेजमेंट सेल को भेजा जाता है, जिसका विश्लेषण करके सेल द्वारा रोगियों से सम्पर्क किया जाता है।
डीएसओ पोर्टल पंचिंग : इस पोर्टल पर कोविड-19 ट्रेसिंग का ब्योरा प्रतिदिन आनलाइन दर्ज किया जाता है। साथ ही कोरोना केसों की रियल टाइम मैपिंग भी की जाती है।