रुदौली रेलवे स्टेशन का शिलान्यास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रेलवे स्टेशन के नए भवन का शिलान्यास समारोह में सांसद लल्लू सिंह व विधायक रामचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या का सुंदर स्वरूप खड़ा करने का प्रयास पीएम मोदी कर रहे हैं। राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस अड़चने पैदा करती थी। मोदी ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। रेलवे लाइन का दोहरीकरण व कई लाइनों का विद्युतीकरण हो रहा है।
विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि मोदी व योगी सरकार में अयोध्या का चहुमुखी विकास हो रहा है। रुदौली विकास के पायदान पर अव्वल है। सड़कें, अस्पताल, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि रुदौली के लिए आज बड़ा दिन है। जिले में भगीरथ की तरह केंद्र सरकार की योजनाओं को यहां उतारने का प्रयास किया है। विधायक व सांसद के प्रयास से रुदौली का संपूर्ण विकास हो रहा है।
संचालन जिला महामंत्री अशोक कसौंधन ने किया। इस मौके पर रघुनन्दन चौरसिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, लालजीत सिंह, शिव गोबिंद पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, विश्वनाथ तिवारी, आशीष शर्मा, सभासद कुलदीप सोनकर, दुर्गेश श्रीवास्तव, उमाशंकर, राजकिशोर सिंह, शेखर गुप्त, संजय अग्रवाल, प्रमोद द्विवेदी, संतोष यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौरियामऊ को पूर्ण रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाने की मांग
विधायक रामचंद्र यादव ने सांसद लल्लू सिंह से गौरियामऊ स्टेशन को पूर्ण रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाने की मांग की। इस स्टेशन पर इस समय कोई गाड़ी नहीं रुकती। जिससे यहां के यात्रियों को काफी दिक्कतें होती है।
रेलवे के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन का स्वरूप आधुनिक होगा। लखनऊ और अयोध्या के बीच के सबसे अधिक राजस्व वाले स्टेशन में शामिल पूर्व रेलवे स्टेशन का पुराना भवन अंग्रेजों के समय का है। दो प्लेटफार्म वाले इस स्टेशन में अभी तक दो रेल लाइन है जिसमे एक मेन लाइन एक लूप लाइन है। नए रेलवे स्टेशन भवन में स्टेशन कंट्रोल रूम, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, कंट्रोल रूम, आरक्षण कक्ष, टिकट वितरण काउंटर, प्रतीक्षालय, आरपीएफ चौकी कक्ष के अलावा कर्मचारियों के सभी आवास नए बनाए जाएंगे। रेलवे सिविल निर्माण शाखा के सहायक अभियंता राकेश पांडेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बनने वाले दोनों प्लेटफार्म की लंबाई 265 मीटर होगी।