‘दागी’ अफसरों को फील्ड से हटाने की तैयारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जीएसटी की चोरी करने वाले व्यापारियों पर शिकंजा करने के बाद राज्यकर विभाग के ‘दागी’ अधिकारियों को फील्ड से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। अब विशेष अनुसंधान शाखा और सचल दल जैसे संवेदनशील विंग में तैनात उन अधिकारियों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनके खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं। राज्यकर विभाग मुख्यालय के स्तर पर ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है। जिन्हें हटाने के बाद उनके स्थान पर स्वच्छ छवि वाले अफसरों को तैनात किया जाएगा।
विभाग में एसआईबी और सचल दल दो ऐसे शाखाएं हैं, जिनके पास व्यापारियों के कारोबार व लेनदेन के अलावा माल की आपूर्ति या माल मंगाने से संबंधित लेखाजोखा की जांच करने की जिम्मेदारी होती है। इधर वाणिज्यकर मुख्यालय को फील्ड में तैनात तमाम अधिकारियों के बारे में कर चोरी के मामले में व्यापारियों के साथ सांठगांठ में शामिल होने की शिकायतें मिल रही हैं। वहीं शासन व मुख्यालय स्तर से कर चोरी रोकने को लेकर किए जा रहे तमाम प्रयासों के बाद भी कर चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में भी फील्ड में तैनात अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। शासन स्तर पर भी दागी अफसरों के बारे में शिकायतें मिल रही हैं। लिहाजा अब ऐसे अधिकारियों को हटानेे को लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में शासन स्तर पर पिछले दिनों एक बैठक हुई थी। इसमें दागी अफसरों को चिह्नित करने पर सहमति बनी थी। इस आधार पर वाणिज्य कर मुख्यालय स्तर पर सचल दल, एसआईबी व फील्ड में तैनात दागी अफसरों का ब्योरा तैयार करने, सतर्कता जांच से घिरे अफसरों की संख्या और विभागीय जांच के दायरे वाले अधिकारियों की सूची तैयार करने का काम शुरू किया गया है।