उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में 7 फेज में होंगे चुनाव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरण में होंगे। चुनाव आयोग ने कहा है कि कोविड नियमों के साथ राज्य में चुनाव कराए जाएंगे। यूपी में पहले चरण के लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को रिजल्ट आएगा।

रैली, रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक

यूपी में मतदान की तारीखें-

  • 14 जनवरी को यूपी में नोटिफिकेशन जारी होगा।
  • पहले फेज में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
  • सेकंड फेज में 14 फरवरी को इलेक्शन होगा।
  • तीसरे फेज में 20 फरवरी को वोटिंग होगी।
  • चौथे फेज में 23 फरवरी को वोटिंग होगी।
  • पांचवें फेज में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
  • छठा चरण तीन मार्च को होगा।7वां चरण 5 मार्च को होगा।
  • 10 मार्च को रिजल्ट आएगा।15 जनवरी के बाद जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही रैली कर सकेंगे।
  • 15 जनवरी तक नुक्कड़ सभा पर रोक, जीत के बाद भी कोई शो नहीं कर सकेंगे।
  • किसी भी तरह की पद यात्रा, साइकिल यात्रा और रोड शो भी नहीं कर सकते हैं।
  • यूपी में 90% लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
  • डोर-टू-डोर कैंपेन के सिर्फ 5 लोगों को इजाजत मिलेगी।
  • चुनाव में फ्रंटलाइव वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
  • 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।
  • आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवारों की जानकारी पार्टियों को चुनाव आयोग को देनी होगी।
  • प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की लिमिट बढ़ाकर 40 लाख की गई।
  • हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। पोस्टल बैलेट और व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी।

मई में खत्म होगा यूपी विधानसभा का कार्यकाल
यूपी में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो जाएगा, जबकि अन्य 4 राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button