परीक्षा में दिखा कोरोना का असर, 59 फीसद अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को दाे पालियों में आयोजित हुई ऑनलाइन पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियोें का केेंद्र पर आना शुरू हो गया। पहली पाली सुबह नौ बजे से शुरू हुई थी, बावजूद इसके डेढ़ घंटे पहले सभी को परीक्षा केंद्रों पर आ गए थे। राजधानी के 17 केंद्रों के साथ प्रदेश के 23 जिलों मेें 117 परीक्षा केेंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई। पहली बार ऑनलाइन परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थर्मल स्कैनिंग के साथ ही परीक्षार्थी भी अपने इंतजामों के साथ केंंद्र पर आए। आलमबाग इंटर कॉलेज में सुबह से ही अभ्यर्थियों की कतार लग गई थी। सभी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कृष्णानगर के बीएस इंफोटेक में पार्किंग की व्यवस्था सड़क पर होने से अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा में कोरोना वायरस संक्रमण का असर दिखा। पहली पाली की परीक्षा में 59 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थिति रहे। दोपहर 2:30 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होगी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए परीक्षार्थी मास्क और सैनिटाइजर के साथ केंद्र पर नजर आए। केंद्रों पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। टेम्प्रेचर स्कैनिंग के बाद ही कक्षा में जाने दिया गया। पहली बार ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम के आधार पर अगली बार सभी ग्रुपों की परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। संयुक्त पहली पाली में बी, सी, डी, एफ, जी, एच व आइ ग्रुप की 16140 सीटों के लिए 22597 अभ्यर्थियोें ने और दूसरी पाली के लिए के-वन से लेकर के-आठ ग्रुप की 16140 सीटों के सापेक्ष 22597 अभ्यर्थियोें ने आवेदन किए हैं। 28 सितंबर को परिणाम घोषत होगा और 30 सितंबर से ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। इस बार कम समय से शीघ्र प्रवेश प्रिक्रिया पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। काउंसिलंग भी ऑनलाइन होगी।