अधिकारी की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा की नई अधिसूचना का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा आज, 5 मार्च 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार यूपीपीएससी आरओ/एआरओ एग्जाम 2021 नोटिफिकेशन आज जारी किया जाएगा। उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर विजिट करके यूपी आरओ एआरओ नोटिफिकेशन 2021 जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन आज से ही होगा शुरू
यूपीपीएससी द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो जाएंगे। जो उम्मीदवार यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आयोग के नोटिस के अनुसार उत्तर प्रदेश आरओ/एआरओ भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार 1 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और उम्मीदवारों को 1 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर लेना होगा।