उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रेन यात्र‍ियों को बड़ी राहत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सीतापुर के रास्ते मैलानी जाने वाले यात्रियों का सफर आसान होगा। रेलवे इस रूट पर सात मार्च से दो ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों का ठहराव पैसेंजर की तरह सभी स्टेशनों पर होगा। हालांकि,  यात्रियों को इन पैसेंजर ट्रेनों में सफर के लिए जेब कुछ ढीली करनी होगी। दोनों ही ट्रेनों का किराया एक्सप्रेस का होगा।

रेलवे चलाएगा मैलानी तक जनरल क्लास बोगियों वाली दो ट्रेनें। ट्रेन लखनऊ जंक्शन-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल सात मार्च से प्रतिदिन सुबह 620 बजे रवाना होगी

ट्रेन 05086 लखनऊ जंक्शन-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल सात मार्च से प्रतिदिन सुबह 6:20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन ऐशबाग से 6:33 बजे, लखनऊ सिटी से 6:42 बजे, डालीगंज से 6:51 बजे, मोहिबुल्लापुर से 7:02 बजे, बख्शी का तालाब से 7:13 बजे, इटौंजा से 7:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अटरिया, मनवा,सिधौली,सुरैंचा हाल्ट,कमलापुर,बरई जलालपुर,खैरा होकर सीतापुर से 8:52 के रास्ते लखीमपुर से 10 बजे और गोलागोकरन नाथ से 10:57 बजे होकर मैलानी दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव रास्ते में सभी स्टेशनों पर होगा।

वापसी  में ट्रेन 05085 मैलानी-लखनऊ जंक्शन स्पेशल सात मार्च से ही प्रतिदिन मैलानी से दोपहर तीन बजे, गोलागोकरन नाथ से 3:39 बजे, लखीमपुर से शाम 4:34 बजे होकर सीतापुर से शाम 5:55 बजे,अटरिया से शाम 7:02 बजे, इटौंजा से 9:13 बजे, बख्शी का तालाब से 7:26 बजे, मोहिबुल्लापुर से 7:37 बजे,डालीगंज से 7:57 बजे, लखनऊ सिटी से रात 8:12 बजे, ऐशबाग से 8:24 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन रात 8:45 बजे पहुंचेगी। वहीं दूसरी पैसेंजर ट्रेन 05088 लखनऊ जंक्शन मैलानी स्पेशल भी सात मार्च से प्रतिदिन दोपहर 1:45 बजे छूटकर ऐशबाग से 1:58 बजे, लखनऊ सिटी से 2:07 बजे, डालीगंज से 2:16 बजे, मोहिबुल्लापुर से 14:26 बजे, बख्शी का तालाब से 2:37 बजे और इटौंजा से 2:49 बजे छूटकर मैलानी शाम 7:50 बजे पहुंचेगी।

वापसी  में ट्रेन 05087 मैलानी-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित स्पेशल सात मार्च से मैलानी से सुबह 6:05 बजे चलकर इटौंजा से 10:11 बजे, बख्शी का तालाब से 10:26 बजे, मोहिबुल्लापुर से 10:42 बजे, डालीगंज से 10:58 बजे,लखनऊ सिटी से 11:17 बजे व  ऐशबाग से 11:32 बजे चलकर दोपहर 12:10 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ जंक्शन से मैलानी तक इन दोनों ट्रेनों का ठहराव सभी स्टेशनों पर होगा। इससे छोटे स्टेशनों को यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button