साकार होगा अपने घर का सपना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहान रोड योजना की लांचिंग आगामी जिला पंचायत चुनाव के बाद करने जा रहा है। इस दौरान बचे हुए विकास कार्य लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा कराएगा। उद्देश्य होगा कि यह पुरानी योजना अब समय से शुरू हो सके। यहां छोटे व बड़े आवासीय प्लाट होंगे। इसके लिए मुख्य नगर नियोजक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सुलतानपुर रोड स्थित चार हजार एकड़ की टाउनशिप को लैंड पूलिंग से लेने की तैयारी हो चुकी है।
डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना में अभी 250 भूखंड निकाले गए हैं, जल्द ही फिर 250 भूखंड ले आउट फाइनल किया जा रहा है। इसके बाद मोहान रोड, फिर सुलतानपुर रोड योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस दौरान प्रबंध नगर योजना की जो समस्याएं आ रही है, उन्हें दूर कर लिया जाएगा। प्रबंध नगर योजना करीब 767 हेक्टेअर से अधिक की है। यहां किसानों की समस्याएं सुनकर उसे निस्तारित किया जाएगा।
अवैध प्लाटिंग पर नहीं लग रही रोक
अगर आप कोई भूखंड खरीद रहे हैं तो लेने से पहले पता कर लें कि कोई योजना प्राधिकरण की तो नही है। अगर जब प्राधिकरण ने अर्जित कर ली है और उसके बाद रजिस्ट्री करवाई तो वह न्यायालय में अमान्य होगी। ऐसे में आपकी गाढ़ी कमाई डूब सकती है। प्रबंध नगर योजना में अवैध प्लाटिंग का खेल खूब हुआ है। मलेशेमऊ में प्राधिकरण की जमीन पर कुछ प्रापर्टी डीलरों ने प्लाटिंग कर दी, अब जमीन खरीदने वाले परेशान घूम रहे हैं