उत्तर प्रदेशराज्य
सिर्फ आधा घंटा का होगा लखनऊ से …. सफर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय सड़क सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को लखनऊ में कई फ्लाईओवरों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा – मैं विश्वास दिलाता हूं कि अब ग्रीन कोरिडोर से लखनऊ से कानपुर जाने में सिर्फ आधा घंटा का समय लगेगा।
इस दौरान उन्होंने ठाकुरगंज दुबग्गा फ्लाईओवर बनाए जाने और मठियारी शहीद पथ से जोड़ने की बात भी कही। साथ ही तेलीबाग में भी फ्लाईओवर बनाए जाने का एलान किया। गडकरी उन्होंने कहा कि सुबह कोहरे से दृश्यता कम होने के चलते आज कानपुर नहीं जा सका। उनके साथ केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।