रिसर्च के लिए मिला 85.65 करोड़ रुपये
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :रेलवे अपनी एसी थर्ड बोगियों में सीटों की संख्या बढ़ाकर यात्रियों को कंफर्म सीटें देगा। लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) क्लास बोगी में सीटों की संख्या 72 की जगह 83 होंगी। इसके दोनों ओर एसी पैनल के हिस्से को हटाकर बोगी के नीचे उनको शिफ्ट किया जाएगा। आरडीएसओ की डिजाइन पर रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने 83 सीटों वाली एसी थर्ड बोगी का प्रोटोटाइप तैयार किया है
आत्मनिर्भर भारत के लिए इस बार आरडीएसओ के बजट को 22 प्रतिशत बढ़ाया गया है। अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के महानिदेशक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टीकास सिस्टम, टेलीमेट्री सिस्टम, हाईस्पीड टे्रन व कॉरिडोर सहित कई प्रोजेक्टों को गति मिलेगी। आरडीएसओ ने एंड ऑफ ट्रेन टेलीमेट्री (ईओटीजी) बनाया है। यह सिस्टम मालगाड़ी के गार्ड वैगन में लगेगा। इससे मालगाड़ी बिना गार्ड के दौड़ेंगी।
भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की टक्कर रोकने के लिए आरडीएसओ के ट्रेन कोलिजन एवॉयडेंस सिस्टम (टीकास) को मंजूरी दे दी है। टीकास लोको पायलट को सिग्नल की पोजिशन व ट्रैक पर आने वाले खतरों से सतर्क कर देगा।
अब क्यूब कंटेनर
पोर्ट व अन्य स्थानों से ऑटोमोबाइल की ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले कंटेनर का साइज घटेगा। अब कम सामान भेजने वाले व्यापारी छोटे कंटेनर भी बुक करा सकेंगे। आरडीएसओ ने क्यूब कंटेनर को डिजाइन किया है। इससे वहन लागत पर भी 15 से 20 प्रतिशत की कमी आएगी। हावड़ा-दिल्ली और दिल्ली मुंबई रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढऩे पर ओएचई को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए भी रिसर्च चल रहा है।