उत्तर प्रदेशराज्य

धोखाधड़ी रोकने के लिए जिला सहकारी बैंकों के लाभार्थीपरक खातों की होगी जांच

 बरेली में जन सेवा केंद्र संचालक द्वारा जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत कर किसानों के खाते में आए किसान सम्मान निधि की धनराशि निकाले जाने की घटना को उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों के (डीसीबी) प्रबंधन को निर्देशित किया है कि लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्र व्यक्तियों के खातों की जांच करा ली जाए कि धनराशि पात्र खाताधारक को ही प्राप्त हो रही है अथवा नहीं। सभी शाखाओं में इस तरह के खातों का निरीक्षण कराने के लिए कहा है।

उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ ने सभी 50 जिला सहकारी बैंकों के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी को इस आशय का पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत डीबीटी के माध्यम से धनराशि लाभार्थियों के खातों में भेजी जाती है।

Related Articles

Back to top button