लखनऊ स्टेशन पर होने वाला है बड़ा बदलाव
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ रेलवे स्टेशनों पर छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं को स्तनपान के लिए स्थान उपलब्ध नहीं होने से उनको असहज नहीं होना पड़ेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना से संवारे जाने वाले सभी स्टेशनों के प्रतीक्षालय में अब बेबी फीडिंग बूथ अनिवार्य रूप से बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत संवारे जा रहे लखनऊ सिटी स्टेशन पर भी बेबी फीडिंग बूथ की व्यवस्था होगी। पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने इस स्टेशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

महाप्रबंधक ने तय समय पर काम को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि स्टेशनों पर स्वच्छता, पेयजल उपलब्धता, प्रतीक्षालय, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह और डीआरएम गौरव अग्रवाल के साथ लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन परिसर , बुकिंग आफिस, वीआइपी रूम, एसी प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग बूथ, अनारक्षित टिकट खिड़की, स्टेशन प्लेटफार्म, प्लेटफॉर्म लाइटिंग, फसाड लाइटिंग तथा द्वितीय प्रवेश द्वार पर हो रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) रजनीश गुप्ता, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति राघवेंद्र कुमार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित थे।
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने कर्मचारियों को वेतन खाते को लेकर जागरूक किया। रेलवे और एसबीआइ के साथ हुए समझौता ज्ञापन के बारे में रेल कर्मियों को जानकारी दी गई। बताया गया कि सेवारत कर्मचारियों के अलावा पेंशनराें के लिए भी तीस लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और परिवार के चार सदस्यों के लिए प्रत्येक पर पांच लाख रुपये का कवर है।
पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ की अध्यक्षा श्रुति गुप्ता ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मंडलीय कार्यालय स्थित शिशु विहार (क्रेच) में कार्यरत छह महिला कर्मियों को बच्चों की देखभाल में योगदान के लिए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्ष मानसी सिंह, सचिव स्मृति सचान भी उपस्थित थीं।