लापता शिक्षक का नहर में मिला शव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अयोध्या के मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कुचेरा में तैनात शिक्षक पवन कुमार मौर्य (40) का शव पूरा कलंदर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर माइनर के पास नहर से बरामद हुआ हैl दस अगस्त को विद्यालय से वैक्सीन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा के लिए निकले थेl शिक्षक के लापता हो जाने के बाद उनके साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की गई थी।
बुधवार को लावारिस हालत में मिली थी बाईक
लापता शिक्षक की बाइक बीते बुधवार को सुबह कैंट थाना क्षेत्र स्थित अहिरन पुरवा के पास नहर के किनारे लावारिस हालत में मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लापता शिक्षक की तलाश तेज कर दी।लापता शिक्षक का शव नहर से बरामद होने के बाद शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया हैl कैंट थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया हैl रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगीl