पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ के लिए पंजीकरण 2 मार्च तक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 और सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा – 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से किये जा सकते हैं। आयोग द्वारा वीरवार, 4 फरवरी 2021 को जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार यूपी पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर आज, 5 फरवरी 2021 से शुरू हो गये हैं।
13 जून को होनी है प्रारंभिक परीक्षा
इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया था। आयोग द्वारा 15 जनवरी को जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक यूपी पीसीएस प्रिलिम्स 2021 और एसीएफ/आरएफओ प्रिलिम्स 2021 का संयुक्त रूप से आयोजन 13 जून को राज्य के विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।
यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।