उत्तर प्रदेशराज्य
कोहली की बेटी के लिए अस्पताल में कठोर सुरक्षा का इंतजाम
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। विराट कोहली ने इसके लिए बीसीसीआइ से खास तौर पर छुट्टी ली थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच यानी पहला टेस्ट खेलने के बाद भारत वापस लौट आए थे।
विराट ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता बनने की सूचना सबसे साझा की थी, विरुष्का ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में सख्त प्रतिबंध लगा दिया है जहां पर बच्ची का जन्म हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक विरुष्का किसी भी उपहार को स्वीकार नहीं कर रहे है और यहां तक की करीबी रिश्तेदारों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही आसपास के कमरे में आने वाले लोगों को भी बच्ची को देखने की इजाजत नहीं है।