उत्तर प्रदेशराज्य

स्वावलंबी बन रही यूपी की महिलाएं

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी में दिसंबर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सहकार भारती की जिला महिला टोली की रविवार को हुई बैठक में ग्रामीण महिलाओं के स्वावलंबन पर चर्चा की गई। माल एवेन्यू स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम के सभागार में हुई बैठक में अधिवेशन को लेकर महिला कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए।

स्वयं सहायता समूहों में कार्यरत महिलाओं को गोवंश संवद्र्धन के माध्यम से आर्थ‍िक लाभ प्राप्त करने के तरीके बताए गए।

स्वयं सहायता समूहों में कार्यरत महिलाओं को गोवंश संवद्र्धन के माध्यम से आर्थ‍िक लाभ प्राप्त करने के तरीके बताए गए। सहकार भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मीनाक्षी राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य वक्ता किसान आयोग के सदस्य श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि चुनौतियां बहुत हैं लेकिन निदान ग्रामीण महिलाओं के पास है। गांवों में महिलाएं घर चलाने के साथ ही स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वावलंबी हैं और समाज की सहायता भी कर रही हैं। वे ही शहरी लोगों को भोजन-राशन मुहैया करा रही हैं।

 

Related Articles

Back to top button