उत्तर प्रदेशराज्य

पीईटी आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व संगठनों में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए समान प्रारंभिक परीक्षा यानि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के लिए आज, 27 जुलाई को आवेदन की आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवारों को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा। हालांकि, आयोग की वेबसाइट मंगलवार, 26 जुलाई से ही ओपेन नही हो रही है। ऐसे में यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए उम्मीदवार खासे परेशान हैं और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बार-बार सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर सीएम ऑफिस से गुहार लगा रहे हैं।

आयोग की वेबसाइट मंगलवार, 26 जुलाई से ही ओपेन नही हो रही है।

 यूपी पीईटी 2022 अप्लीकेशन के दौरान उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आखिरी तारीख आज समाप्त हो जाएगी। इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया होगा, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क 185 रुपये का भुगतान के साथ आवेदन में संशोधन 3 अगस्त 2022 तक कर सकेंगे। इस तारीख के बाद न तो शुल्क जमा किया जा सकेगा और न ही आवेदन में कोई त्रुटि सुधार या संशोधन किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button